यह एक चमत्कारी ऑयल है व हम नारियल का तेल कितने वर्षों से करते आ रहे है आज के समय में market में बहुत प्रकार के oil पाए जाते है पर फिर भी हम नारियल तेल को ही चुनते है क्योंकि यह हमारे बालों, स्किन, हैल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है व साथ ही साथ यह fatty acid से भरपूर होते है जो हमारे तव्चा को improve करता है और dead skin cell's को रिमूव करता है व bacteria के खिलाफ fight भी करता है व इसके अलावा इसका उपयोग makeup remover के लिए भी किया जाता है और यह एक ऐसा ऑयल है जिसे आप किसी भी grocery store में बड़ी आसानी से खरीद सकती हो व यह दूसरी महंगे ऑयल की अपेक्षा काफी cost effective होता है
कोकोनट ऑयल के फायदे benifit's of coconut oil
यह बालों को थिकनेस व शाइन देता है
Healthy बाल प्रोटीन के उपर निर्भर करता है जो आपके बालो के लिए सबसे जरूरी होता है पर हम जब बालों में जब chemical use करते है या हमारे daily के life style से वक्त के साथ हमारे बालों में प्रोटीन की कमी हो जाती है जिससे हमारे बाल झड़ने लगते है जिससे बचने के लिए बालों में oiling करना जरूरी हो जाता है व इसके लिए आप coconut oil की थोड़ी सी मात्रा को लेकर अपने हाथो से मसाज करे। जिससे हमारे बालों को thikness व shine provide होगा व इनमें fatty acide व minimal's भी पाए जाते है जो बालों को nourish भी करता है व coconut oil को आप एक hair mask की तरह भी हफ्ते में एक बार उपयोग कर सकते है
यह बालों को हेयर कलर के damage से बचाता है
अगर आप बालों को bleach करने जा रहे हो तो तो coconut oil की थोड़ी सी मात्रा से अपने सिर जरूर लगा ले जिससे होगा यह की यह chemical से होने वाले damage को reduce करने में काफी मदद करता है
Split end व frizzynes होने से रोकता है
अगर आप स्प्लिट end से बहुत परेशान हो जो आपके बालों को बहुत frizzy बना देता है जिससे बाल बहुत खराब दिखते है तो coconut oil आपके स्प्लिट end को smooth बनाने में मदद करता हैं इसका यह मतलब यह नहीं है कि आपके बालों का split end ठीक हो जायेगा फिर भी आपको उसे salon जाकर उसे fix करवाना पड़ेगा
Conditionsner की तरह use कर सकते है
किसी भी एक अच्छे conditionsner की तरह coconut oil में भी यह quality होती है कि यह बालों को silky, strong बनाने में काफी मदद करता है इसके लिए आप oil की बूंदों को अपने conditionsner में मिलाकर use कर सकते है व इसके अलावा यह hair fall के rate को भी कम करता व scalp के health को भी improve करता है
निष्कर्स
Coconut oil उपयोग करने से पहले एक बात जरूर जान ले की इसका बहुत ज्यादा उपयोग ना करे नहीं तो आपके बाल चिपचिपे हो जाएंगे जिससे उनका volume ख़तम हो जाएगा व बाल अच्छे नहीं दिखेंगे। व oiling के बाद बाल को shampoo जरूर कर ले
0 Comments