हेयर ट्रांसप्लांट कब किया जाता है
अगर आप अपने गंजेपन बहुत ज्यादा परेशान है और आपने इसके लिए सब कुछ try कर लिया फिर भी कोई खास result नहीं आया तो इसका एक permanent solution हेयर ट्रांसप्लांट होता है पर हेयर ट्रांसप्लांट हर किसी के लिए नहीं होता है यह केवल उनके लिए होता है जिनकी hair line परमानेंट पिछे जा चुकी हो या दूसरे शब्दो में कहे तो किसी को male pattern baldness/ female pattern baldness हो। पुरुषों में यह गंजापन early 20's से start हो सकता है और धीरे - धीरे करके यह hair line पीछे जाने लगती है जिसे androgenic alopecia भी कहते है यह एक प्रकार का genetic disorder होता हैहेयर ट्रांसप्लांट क्या है
हेयर ट्रांसप्लांट एक surgical process होता है जिसमें सर्जन आपके शरीर के दूसरे हिस्सों से बाल निकालकर आपके hair line में implant करते है जिस एरिया में बाल ज्यादा होते जैसे सिर के पीछे, बियर्ड, छती निकाल लिए जाते है व इस ऑपरेशन को करने से पहले सिर के बाल को trim करके anesthesia का injection दिया जाता है व इस प्रोसेस में hair line बनाने के लिए front में baby hair का उपयोग किया जाता है जिससे यह प्रोसेस बिल्कुल natural लगे इसके अलावा इस प्रोसेस का उपयोग eyebrows के लिए भी किया जाता हैहेयर ट्रांसप्लांट कितने प्रकार के होते हैं
FUE -
FUT हेयर ट्रांसप्लांट का एक conventional method होता है लगभग 85% हेयर ट्रांसप्लांट इसी method से होते है इस method में doctor सिर के पीछे डोनर area से बाल पहले trim करके एक एक करके graft को निकाला जाता है उसके बाद उस graft को frontal area में लगा दिया जाता है इस प्रोसेस में सिर के पीछे कोई scar नहीं रहता व इसके अलावा यह प्रोसेस को एक दिन में भी किया जा सकता है बार बार doctor के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसे blind metod भी कहा जाता है इसमें graft survival rate fut method से थोड़ा सा कम रहता हैFUT -
इस method का उपयोग सबसे कम किया जाता है इस method में हमारे सिर के पीछे के डोनर एरिया में से एक strip काटा जाता हैव उसके बाद उस एरिया में stich कर दिया जाता है व फिर उस strip से एक एक करके graft निकाला जाता है फिर उसके बाद उस graft को जहा लगाने है वहा होल किया जाता है और उसके बाद उस graft को hole में डाल दिया जाता है व इस method में graft survival rate 98% तक रहता है व इस method में सिर के पीछे एक scar बन जाता है इसके अलावा इस method थोड़ा costly भी होता है
0 Comments