डरमा रोलर एक छोटा सा रोलर होता है जो आपको 0.5mm से लेकर 3mm तक मिल जाएंगे जिसका उपयोग स्किन पिंपल व हेयर ग्रोथ के लिए किया जाता है इस रोलर में बहुत सारे needle's लगे रहते है जो skin को puncture करने का काम करता है जिससे कि oil's व nutrition उस जगह तक पहुंच सके व यह scientifically प्रूफ है कि niddle's से puncture होने के कारण ब्लड सर्कुलेशन व collagen की मात्रा बढ़ जाती है व collagen एक प्रकार का प्रोटीन होता है जिसकी शरीर में सबसे अधिक मात्रा पायी जाती है जो हड्डियों स्किन मांसपेशियों को जोड़ने वाला एक तत्व है जो शरीर के ताकत के लिए महत्वपूर्ण होता है
स्किन रेड हो जाती है
इससे swelling व pain भी हो सकता है
कैसे उपयोग करे
अगर आप इसका उपयोग हेयर रिग्रो के लिए कर रहे है तो ध्यान रखे कि इसका niddle 0.5 mm से अधिक ना हो नहीं तो आपको बहुत जाता pain हो सकता हो सकता है व 1 व 1mm से उपर वाला से अधिक लंबाई वाले derma roller का उपयोग skin में किया जाता है व इसे horizontally, vertically, diagonally सभी डायरेक्शन में खाली 5 से 6 बार ही roll किया जाता है व जिससे स्किन में redness हो जाती है जिससे irritation होता है जिसे हम heal होने के लिए छोड़ना पड़ता है इसका उपयोग हफ्ते में 1 बार तक कर सकते है व इसके उपयोग के बाद इसे एक बार गरम पानी करके जरूर धो ले जिससे इसके बैक्टिरिया खतम हो जाएंगेडरमा रोलर के side effact
इससे आपको चोट लग सकती हैस्किन रेड हो जाती है
इससे swelling व pain भी हो सकता है
0 Comments