6 बीयर्ड मिथ जिन्हें लोग सच मानते है beard myths

एक अच्छा (beard)बीयर्ड बॉडी को masculine look देता ही है व साथ ही साथ अगर आपका फेस symmetrical नहीं भी है तो बीयर्ड चेहरे के imperfections को छुपा देता है व फेस को symmetrical व sexy लुक देता है पर बीयर्ड को लेकर लोगो के मन में बहुत सारे मिथ है तो आज हम उन मिथ के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि उन बातो में कितनी सच्चाई है 
6 बीयर्ड मिथ जिन्हें लोग सच मानते है beard myths

8 बीयर्ड मिथ (beard myth)

बेयर्ड में bacteria होती है beard are dirty filled with bacteria -

बेयर्ड को लेकर यही सबसे बड़ा myth होता है कि वे बहुत गंदे होते है और उसमे bacteria व germ's होते है पर ऐसा कुछ नहीं है अगर आप उसे properly shampoo व groom करोगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी beard को लेकर। और इसके लिए आपको कोई अलग से beard shampoo लेने की जरूरत नहीं है normal फेस वॉश से भी वॉश कर सकते हो
6 बीयर्ड मिथ जिन्हें लोग सच मानते है beard myths

बियर्ड बहुत गर्मी करती है beard are too hot

नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होता बल्कि ये एक शील्ड की तरह काम करती जो कि हमें गर्मी के दिनों में cool रखता है व पसीने से आपको बचाता है इसके अलावा ये हमें ultraviolet rays व dust से भी बचाता है और गर्मी के दिनों में आपके jaw line को एक cool symmetrical look देता है

शेव करने से बियर्ड जल्दी ग्रो होता है Shaving makes beards grow faster and thicker -

ये आपने जरूर किसी ना किसी के मुंह से सुना होगा कि अगर thick aur strong hair चाहिए तो उसे बार -बार shave करो पर इसका कोई भी से scientifically poof नहीं है बस होता यह है कि अगर आप उसे आप razor से shave करोगे तो बाल का end एक shaft की तरह कटता है जिससे यह फील होता है कि वह मोटा हो गया है hair का thick व thin होना हमारे genetics के उपर depend करता है
इसके अलावा आपको full beard चाहिए तो उसे काटिए मत उसे   5-6महीने तक अच्छे से बढ़ने दीजिए फिर बाद में उसमे styling कीजिए
6 बीयर्ड मिथ जिन्हें लोग सच मानते है beard myths

एक बड़ा बियर्ड ही अच्छा दिखता है only full beard look good -

यह जरूरी नहीं है कि आपको अच्छा दिखने के लिए बड़ी बियर्ड ही चाहिए बल्कि छोटे short beard भी बहुत अच्छे दिखते है व साथ ही साथ छोटे beard को ज्यादा care की जरूरत भी नहीं पड़ती बस एक बात को ध्यान रखे कि चेहरे में जितना fat कम रहेगा short beard उतनी ही अच्छी दिखेगी इसलिए अपने body fat को कम रखने की कोशिश करे
6 बीयर्ड मिथ जिन्हें लोग सच मानते है beard myths

बियर्ड अच्छा नहीं दिखता beard are unattractive -

अगर आपको कई बोलता है कि beard मत रखो अच्छा नहीं दिखता है तो उन्हें ignore करो क्योंकि ये statment बिल्कुल ही गलत है
बल्कि research में यह पाया गया है कि एक अच्छा well trimmed beard female's को ज्यादा attractive लगता है बजाए clean shave के और दूसरी ओर एक big beard एक अच्छे मर्द की निशानी है
6 बीयर्ड मिथ जिन्हें लोग सच मानते है beard myths

मेरा बियर्ड पैची है जो खराब दिखता है I have patchy beard and it looks bad -

पहली बार ये नोट कर लो की थोड़ा बहुत patch सबके beard में रहता तो इसमें कोई घबराने की बात नहीं की बाल नहीं उग रहे है क्योंकि हमारे face में सब जगह एक जैसा blood circulation नहीं होता है कुछ जगह लेट से भी बाल उगते है इसलिए आप beard को छोड़ दे 2 से 3 महीने तक बढ़ने के लिए जिससे आपका वो patch भी भर जाएगा
Blood circulation बढ़ने के लिए आप beard oil से face पर massage भी कर सकते है
6 बीयर्ड मिथ जिन्हें लोग सच मानते है beard myths


Post a Comment

0 Comments