(Alopecia) एलोपेसिया क्या है व उनके पहचान , रोकथाम

Alopecia areata (एलोपेसिया अरीटा )

एलोपेसिया अरीटा में व्यक्ति के सिर के किसी भी हिस्से में पैच जैसा बन जाता है व यह एक से अधिक हो सकते है ये सिर के अलावा beard में भी हो सकता है  आपके फैमिली में किसी को है तो आपको भी हो सकने की संभावना रहती है यह 20 की उम्र से स्टार्ट हो सकते है कुछ केस में यह बचपन से भी हो सकते है पर इस कंडीशन में हेयर फॉलिकल मरते नहीं है इन्हे फिर से उगाया जा सकता है

यह कैसे होता है

यह एक प्रकार का genetic disorder होता है व यह एक प्रकार का ऑटो इम्यून डिजीज होती है इस कंडीशन में आपका इम्यून सिस्टम आपके बॉडी को ही attack करता है और एलोपेसिया अरिटा में यह आपके बालों के हेयर फॉलिकल को अटैक करता है जिससे specific एक ही एरिया में ही हेयर फॉल होता है यह एक से अधिक भी हो सकते है और कुछ rare condision में पूरे बाल भी झड़ जाते है
कुछ कुछ केस में ऐसा भी देखा गया है कि बाल झड़ने के बाद अपने आप आ जाते है व फिर झड़ जाते है व कभी कभी नहीं भी झड़ते है

सावधानियां

  • धूप में जाने पर cap का यूज करें 
  • ज्यादा मीठा खाने से परहेज करे 
  • अल्कोहल का सेवन ना करे 
  • फास्ट फूड ज्यादा ना खाए

उपचार

(प्याज) Onion juice

प्याज व लहसुन का जूस बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसमें anti fungal,anti bactirial property होती व अधिक मात्रा में सल्फर पाई जाती है जो बालों को घना, मजबूती प्रदान करता है व यह dendruff से भी बचाता है और इसे जरूरी नहीं की इसे एलोपेसिया में ही उपयोग करे इसे आप बालों को मजबूत व घना करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है व यह एक नेचरल home remedi है इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं है इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते है
(Alopecia) एलोपेसिया क्या है व उनके पहचान , रोकथाम

(मिनोक्सिडिल) Minoxidil

मिनोक्सिडिल एक प्रकार का solution होता है जिसका उपयोग गंजापन (hair bolding) व अलोपिशिया के इलाज में किया जाता है जिसके सहायता से बालों का झड़ना को कंट्रोल किया जाता है व यह लिक्विड एवं ओरल दोनों फॉर्म में पाया जाता है पर इसका उपयोग  गर्भवती महिलाओं में नहीं किया जाता

हमे क्राउन के जिस एरिए में हेयर फॉल रहता है वहां minoxidil का उपयोग करते है इसे दिन में दो बार तक यूज किया जा सकता है व एक बार में 1ml का यूज किया जाता है

बेसिकली इसका उपयोग जहां किया जाता है उस एरिया में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिसके सहायता से बाल फिर से आ जाते है
व रिजल्ट आने में 4 से 6 महीने तक लग सकते है

Cortico steroid

यह एक प्रकार का ड्रग होता है जिसे डॉक्टर द्वारा prescribe किया जाता है व इसे जिस एरिया में patch बने रहते है वहा इसे inject किया जाता है ये anti inflamation का काम करती है जो inflamation को रोकता है व इम्यून सिस्टम को ठीक करने का काम करता है पर इसको लगाने के बहुत ज्यादा साइड इफैक्ट हो सकते है जैसे एक patch ठीक होते ही आपको और patch भी हो सकते है
(Alopecia) एलोपेसिया क्या है व उनके पहचान , रोकथाम

Diphencyprone

Diphencyprone एक प्रकार का topically administered drugs होता है जिसका उपयोग advance alopecia में किया जाता है यह हर पेशेंट में काम नहीं करता


Post a Comment

0 Comments